नोएडा : नोएडा में ई साइकिल से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन को कम किया जा सकेगा. 15 दिनों के बाद ये E cycle नोएडा की सड़कों पर दिखने (1125 tons of carbon radiation can be reduced in Noida By E Cycle) लगेंगी. इसके लिए Noida Development Authority ( नोएडा विकास प्राधिकरण ) ने Turban Mobility LLP ( टर्बन मोबिलिटी एलएलपी ) कंपनी का चयन किया है. इसके साथ MOU साइन हो चुके है. E cycle in Noida .
शहरवासी एक डॉक स्टैंड से एप के माध्यम ये साइकिल लेंगे और वे उन्हें किसी भी डॉकिंग स्टेशन पर जमा कर सकते हैं. ई साइकिल से यातायात दबाव कम होगा और प्रदूषण से राहत मिलेगी. ये योजना पीपीपी मॉडल पर चलेगी. "यूएन की स्टडी के मुताबिक एक ई-साइकिल कम से कम दिन में तीन बार प्रयोग में लाई जाएगी. 500 साइकिल प्रतिदिन 1500 चक्कर लगाएगी. इस स्थिति में सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन को बचाया जा सकेगा."- एसपी सिंह, नोएडा विकास प्राधिकरण, डीजीएम