दिल्ली

delhi

ETV Bharat / science-and-technology

Digital Content Creator: डिजिटल कंटेट से होगी फुल टाइम जॉब से भी ज्यादा कमाई, हर महीने मिलेगा ₹40 हजार

अनिमेटा की रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में आने वाला दिन डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अच्छा हो सकता है. यह उनके आय का एक बड़ा स्रोत बन सकता है. इसकी मदद से वह हर महीने 500 डॉलर यानी 41,000 से ज्यादा कमा सकते हैं. रिपोर्ट में और क्या कुछ कहा गया है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Digital Content Creator
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स

By

Published : Apr 21, 2023, 2:24 PM IST

नई दिल्ली :सोशल मीडिया पर 10 लाख से अधिक भारतीय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अगले तीन साल में हर महीने 500 डॉलर (41,000 रुपये से थोड़ा अधिक) कमा सकते हैं. शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. 'इंटरनेशनल क्रिएटर्स डे' (International Creators Day) पर क्रिएटर इकोनॉमी स्टार्टअप अनिमेटा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के लिए वार्षिक विकास दर 115 फीसदी से अधिक है, जो वैश्विक स्तर पर 18 फीसदी है.

फुल-टाइम नौकरी जितनी कमाई : तीन साल में, भारत में 10 लाख क्रिएटर्स के पास कम से कम 100,000 ग्राहक/फॉलोअर्स होंगे, जो वार्षिक स्तर पर 37 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं, जो उन्हें एक अच्छी-खासी तनख्वाह वाली फुल-टाइम नौकरी के बराबर एक स्थिर डिजिटल आय की अनुमति देगा. वर्तमान में, भारत में 3,500 से अधिक ब्रांड और 5,000 से अधिक क्रिएटर भागीदार सक्रिय रूप से डिजिटल निर्माता द्वारा संचालित ब्रांडेड कंटेंट में लगे हुए हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट : 20,000 से अधिक ब्रांडेड कंटेंट ने आधा अरब से अधिक एंगेजमेंट जेनरेट किया है. अनिमेटा के सीईओ देवदत्त पोटनिस ने कहा कि सभी संकेत इस प्रवृत्ति की ओर इशारा कर रहे हैं कि भारतीय निर्माताओं की अर्थव्यवस्था अगले कुछ वर्षों में वैश्विक निर्माताओं की अर्थव्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाली बन जाएगी. सिंगापुर स्थित अनिमेटा डिजिटल क्रिएटर्स को उनके समुदायों को विकसित करने और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अनुकूलित ब्रांड समाधानों में उनकी कमाई को अधिकतम करने में मदद करके बनाने और उनका पोषण करने पर ध्यान केंद्रित करता है.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें :HP New Laptop: एचपी ने भारत में कंटेंट क्रिएटर्स के लिए HP Envy x360 15 लैपटॉप किए लॉन्च, जानें फीचर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details