एशिया कप 2023 सुपर-4 मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 258 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए बाग्लादेश की पूरी टीम 48.1 ओवर में 236 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह श्रीलंका ने मैच में 21 रन से जीत हासिल की. श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका, महीश थीक्षाना और मथीशा पथिराना ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
BAN vs SL Asia Cup 2023 Super-4 : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया, थीक्षाना-पथिराना रहे जीत के हीरो - Bangladesh vs Sri Lanka live score
Published : Sep 9, 2023, 3:14 PM IST
|Updated : Sep 9, 2023, 11:08 PM IST
23:00 September 09
BAN vs SL Live Updates : श्रीलंका ने 21 रन से जीता मैच
22:19 September 09
BAN vs SL Live Updates : 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (177/5)
श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेला जा रहा मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. बांग्लादेश को जीत हासिल करने के लिए आखिरी 10 ओवर में 81 रन चाहिए और उसके हाथ में 5 विकेट हैं. 40 ओवर की समाप्ति पर तौहीद हृदोय (65) और शमीम हुसैन (4) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:09 September 09
BAN vs SL Live Updates : 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (47/0)
श्रीलंका द्वारा दिए गए 258 रन के लक्ष्य कर रही बांग्लादेश की टीम को सलामी जोड़ी ने एक शानदार शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर की समाप्ति तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गवाएं 47 रन बना लिए हैं. मोहम्मद नईम (19) और मेहदी हसन मिराज (22) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
18:41 September 09
BAN vs SL Live Updates : श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 258 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर बनाया है. श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 93 रनों की शानदार पारी खेली. कुसल मेंडिस ने भी 50 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने 3-3 और शोरफुल इस्लाम ने 2 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश को सुपर-4 में अपनी उम्मीदों को कायम रखने के लिए 258 के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
18:00 September 09
BAN vs SL Live Updates : 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (176/5)
श्रीलंका की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए हैं. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. 40 ओवर की समाप्ति पर सदीरा समरविक्रमा (39) और दासुन शनाका (6) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
17:06 September 09
BAN vs SL Live Updates : 30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (131/3)
श्रीलंका ने पिछले 10 ओवर में 46 रन बनाए हैं और 2 विकेट गंवाए हैं. पथुम निसांका (40) और कुसल मेंडिस (50) रन बनाकर आउट हुए. 30 ओवर की समाप्ति पर सदीरा समरविक्रमा (8) और चैरिथ असलांका (9) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
16:22 September 09
BAN vs SL Live Updates : 20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (85/1)
बांग्लादेश की टीम ने पिछले 10 ओवर में श्रीलंका के रनों की गति पर अंकुश लगाया है. पिछले 10 ओवर में श्रीलंका ने कोई विकेट तो नहीं गंवाया है लेकिन मात्र 34 रन बनाए हैं. 20 ओवर की समाप्ति पर पथुम निसांका (37) और कुसल मेंडिस (24) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
15:45 September 09
BAN vs SL Live Updates : 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (51/1)
श्रीलंका की टीम ने एक शानदार शुरुआत की है. श्रीलंकाई टीम ने 10 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. पथुम निसांका (20) और कुसल मेंडिस (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
15:24 September 09
BAN vs SL Live Updates : 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (26/0)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को सलामी बल्लेबाजों ने एक ठोस शुरुआत दिलाई है. श्रीलंका ने 5 ओवर की समाप्ति तक तक बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं. पथुम निसांका (12) और दिमुथ करुणारत्ने (10) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
15:02 September 09
BAN vs SL Live Updates : श्रीलंका की प्लेइंग-11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
15:02 September 09
BAN vs SL Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग-11
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद
15:02 September 09
BAN vs SL Live Updates : बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
15:01 September 09
Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Super 4 Match Live Updates
कोलंबो : एशिया कप 2023 सुपर-4 मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 258 रनों का लक्ष्य दिया. जिसका पीछा करते हुए बाग्लादेश की पूरी टीम 48.1 ओवर में 236 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह श्रीलंका ने मैच में 21 रन से जीत हासिल की. श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका, महीश थीक्षाना और मथीशा पथिराना ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.