गया में तोता का जन्मदिन समारोह गया: बिहार के गया में तोते के जन्मदिन (Parrot Birthday Celebration IN Bihar) को अनोखे और निराले अंदाज में मनाया गया है. एक परिवार द्वारा बनाए गए इस अनोखे जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस तरह एक व्यक्ति अपना जन्मदिन मनाता है, ठीक उसी तरह शिवा नाम के इस तोते का जन्मदिन मनाया गया. उसके एक साल पूरे होने की खुशी में उसने एक बेहद खूबसूरत केक को कट किया. बड़े चाव से पूरे परिवार के सदस्यों के साथ उसे खाया.
पढ़ें-बिहार का ये तोता चलाता है मोबाइल फोन, यू-ट्यूब पर देखता है वीडियो
एक साल का हुआ शिवा: मगध विश्वविद्यालय के एक पदाधिकारी के परिवार में शिवा नाम के तोते का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया. पहले जन्मदिन पर शिवा तोते का स्वागत इस परिवार के द्वारा हैप्पी बर्थ डे कहकर किया गया. इस तरह के स्वागत के बाद उसके जन्मदिन को मनाने की तैयारियां शुरू की गई. इसके लिए बड़ा सा अच्छा केक बाजार से मंगाया गया. जिसे पूरी तरह से सजाकर केक को टेबल पर रखा गया. इसके बाद एक साल के हुए शिवा तोते ने पिंजरे से बाहर आकर अनोखे अंदाज में केक को काटा. इस दौरान परिवार के लोगों ने हैप्पी बर्थडे विश किया. वहीं खुशी से चहकता शिवा भी हैप्पी बर्थ डे कहता सुना जा रहा है.
तोते ने खुद को बोला हैप्पी बर्थडे: वायरल वीडियो में तोता शिवा प्लास्टिक की चाकू से केक काटता दिख रहा है. जिसके बाद शिवा अपनी चोंच से केक का लुत्फ उठाता दिख रहा है. इस अनोखे वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. पोस्ट करने वाले मगध विश्वविद्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी डॉ अमरनाथ पाठक ने कैप्शन में लिखा, 'शिवा आज 1 वर्ष का हो गया, हैप्पी बर्थ डे टू यू शिवा'. वहीं, पोस्ट किए गए कुछ तस्वीरों में परिवार की महिला सदस्य भी शिवा के साथ नजर आ रही हैं. पोस्ट किया गया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.