दिल्ली

delhi

ETV Bharat / premium

Valentine Day Gifts For Boys : वैलेंटाइन डे कल, जानिए लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड - वैलेंटाइन डे बॉयफ्रेंड स्पेशल गिफ्ट

प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे की धूम इन दिनों जारी है. प्रेमी जोड़े अपने दिलों की बात करने के लिए तरह-तरह का उपहार देते हैं. वैलेंटाइन डे वीक में उपहारों की डिमांड को देखते हुए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Valentine Day Gifts For Boys
वैलेंटाइन डे वीक

By

Published : Feb 12, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 12:28 PM IST

नई दिल्लीः देश-दुनिया में वैलेंटाइन डे वीक की धूम है. युवा जोड़े पर प्रेम के इस त्योहार का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. प्रेमिका अपने प्रेमी का दिल जितने के लिए तरह-तरह के उपायों को अपना रही हैं. मंगलवार को वैलेंटाइन डे के वैलेंटाइन वीक का समापन होगा. इस दिन ज्यादातर लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से मिलकर उनको पसंदीदा गिफ्ट देकर उन्हें सरप्रराइज देने का प्रयास करती हैं. इसके लिए वे ऑनलाइन और ऑफलाइन गिफ्ट की खरीददारी करती हैं. कुछ लड़कियां बॉयफ्रेंड से मिलकर गिफ्ट देती हैं. वहीं कुछ युवतियां अपने प्रेमी के पास नहीं पहुंच पाती हैं तो ऑनलाइन गिफ्ट भेज देती हैं. गिफ्टों के बाजार में बेल्ट, वॉलेट और गॉगल्स का डिमांड इन दिनों ज्यादा है.

वैलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट

ज्यादातर समय लड़के लड़कियों को गिफ्ट करते हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए लड़किया भी अपने बॉयफ्रेंड या बेस्ट फ्रेंड को वैलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट देती हैं. अपने प्यार को लुभाने के लिए वे उनके पसंद की गिफ्ट आइटम उनको उपहार में देती हैं. इनमें कुछ लड़के चॉकलेट के शौकीन होते हैं. ऐसे में उनकी गर्लफ्रेंड उसको पसंदीदा चॉकलेट ऑफर करती हैं.

चॉकलेट सेट गिफ्ट पैक

सभी लड़के अपने पॉकेट में वॉलेट रखने के शौकीन होते हैं. इस कारण लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को उनका पसंदीदा वॉलेट गिफ्ट देने का प्रयास करती हैं. वॉलेट के डिमांड को देखते हुए बाजार में इन पर कई ऑफर अलग-अलग कंपनियों की ओर से दिया जा रहा है. मार्केट में 400 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये के वॉलेट का काफी डिमांड है.

वैलेंटाइन डे वॉलेट सेट

वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही मार्केट में गिफ्ट आइटमों की डिमांड में तेजी आई है. बाजार में वैलेंटाइन डे के हिसाब से गिफ्ट उपलब्ध है. इनमें रोज डे के लिए आर्टिफिशयल रोज, रोज फ्रेंम, रोज बॉटल उपलब्ध है. प्रपोज डे के लिए कई गिफ्ट उपलब्ध है. इसके बाद टेडी डे बियर डे पर टेडी बियर गिफ्ट का प्रचलन है. टेडी बियर के शौकीन लड़कियां ही नहीं लड़के भी होते हैं. लड़के ज्यादातर छोटे साइज के टेडी के शौकीन होते हैं.

वैलेंटाइन डे गिफ्ट सेट

वैलेंटाइन वीक का समापन 14 फरवरी को होता है. इसदिन ज्यादातर प्रेमी जोड़े अपने वैलेंटाइन के साथ टाइम स्पैंड करते हैं. इस दौरान वे एक साथ पार्टी करते हैं और दोनों एक दूसरे को उनका पसंदीदा आइटम गिफ्ट करते हैं. लड़कियां लड़कों को बेल्ट, गॉगल्स और पेन सेट गिफ्ट करती हैं.

वैलेंटाइन डे मग सेट गिफ्ट

ये भी पढ़ें-Valentine Day Special Gift: बाजार में युवा दिलों को लुभाने के लिए आ गयी है गिफ्ट्स की भरमार

Last Updated : Feb 13, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details