चंडीगढ़:पंजाब के दो किसानों की बेटियां शनिवार को वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुईं. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियों के लिए मोहाली स्थित माई भागो सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (एएफपीआई) की पूर्व छात्रा इवराज कौर और प्रभसिमरन कौर को डुंडीगल और हैदराबाद की वायुसेना अकादमी से फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल किया गया है.
आपको बता दें कि इवराज कौर के पिता जसप्रीत सिंह एक किसान हैं, जो रूपनगर जिले के रहने वाले हैं. इवराज हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में फ्लाइंग शाखा में शामिल होंगी. इसी तरह फ्लाइंग ऑफिसर प्रभसिमरन के पिता परमजीत सिंह गुरदासपुर जिले के एक किसान हैं. बयान में कहा गया कि प्रभसिमरन वायुसेना की शैक्षिक शाखा में शामिल होंगी.
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दी बधाई:पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने राज्य की बेटियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वायुसेना में शामिल दोनों फ्लाइंग ऑफिसर के पिता गौरवशाली किसान हैं. मंत्री ने कहा कि इन दोनों बेटियों की सफलता छोटे कस्बों और गांवों के बच्चों को सेना में कमिशन अधिकारी के रूप में शामिल होकर देश की सेवा करने की खातिर अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
अरोड़ा ने कहा कि एएफपीआई रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के तहत काम करता है और इसमें आधुनिक अवसंरचना से सुसज्जित एक पूरी तरह आवासीय परिसर है. दो पूर्व छात्राओं के फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर माई भागो एएफपीआई के निदेशक मेजर जनरल जे एस संधू (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह उपलब्धि राज्य से अधिक से अधिक छात्राओं को विभिन्न सशस्त्र बलों की पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण अकादमी में भेजने के उनके प्रयासों को और मजबूती देगी.