गुरुग्राम:नूंह हिंसा का सबसे ज्यादा असर अभी तक गुरुग्राम जिले में देखने को मिला है. एक बार फिर शनिवार देर रात गुरुग्राम की खांडसा मंडी में कुछ शरारती तत्वों ने एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी. ये मामला शनिवार और रविवार की रात का बताया जा रहा है जो कि अब सामने आया है. आग लगने का पता चलते ही आस-पास के लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. लोगों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले 4 से 5 लोग थे.
ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: मनोहर सरकार को झटका, नूंह में बुलडोजर पर हाईकोर्ट का स्टे
इस धार्मिक स्थल पर सेवा करने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि वह तकरीबन 17 साल से यहां रह रहा है. शनिवार-रविवार की देर रात करीब 1 बजे वो झज्जर से आया था. तभी धार्मिक स्थल पर आग लगी हुई देखी. जिसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगो को बुलाकर आग बुझाई. तुरंत उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी. सेक्टर 37 थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.