ग्वालियर।कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से सरकार के माथे पर बल पड़ते जा रहे हैं.शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों को नर चीता सूरज जंगल मृत अवस्था में मिला. फिलहाल नर चीता सूरज का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसके बाद ही खुलासा होगा कि आखिर इसकी मौत किस वजह से हुई है. बता दें कि चीतों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के अफसर लगातार मीटिंग कर रहे हैं. (Another Cheetah Death in Kuno)
मौतों का कारण संदेह के घेरे में :कूनो अभ्यारण्य में चीतों की मौतों से वन विभाग के अफसरों में हड़कंप है. अभी तक अभ्यारण्य में कुल 5 वयस्क और 3 शावक चीतों की मौत हो चुकी है. लेकिन अभी तक यह सच्चाई सामने नहीं आई है कि आखिरकार इतनी जल्दी इन चीतों की मौत क्यों हो रही है. इन मौतों के पीछे क्या वजह है. इसको लेकर भी वन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. हर बार प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लगते रहे हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. बता दें अभी हाल में ही 11 जुलाई को तेजस की मौत हुई थी. (Another Cheetah Death in Kuno)