दिल्ली

delhi

ETV Bharat / premium

9 June Love Rashifal: शुक्रवार के दिन इन राशियों वाले लोग गुस्से पर रखें काबू, नहीं तो लव लाइफ में हो सकती है परेशानी - 9 June 2023

Love Horoscope Today : जानें आज के दिन किन राशिफल वालों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. पढ़ें पूरी खबर..9 June 2023 Love Horoscope. Rashifal June 2023. Horoscope June 2023.

9 June Love Rashifal
लव राशिफल

By

Published : Jun 9, 2023, 12:10 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 6:05 AM IST

मेष राशि (ARIES) : परिवार और दोस्तों के साथ आनंद-प्रमोद और मनोरंजक कार्यक्रम में आप दिनभर व्यस्त रह सकते हैं. लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. रमणीय स्थल जाने की योजना बन सकती है. घर की साज-सजावट में आज कुछ नयापन लाएंगे.

वृषभ राशि (TAURUS)
जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर होगा. पिता और बड़ों से लाभ होगा. आपके व्यवहार से लव पार्टनर प्रसन्न होंगे. उनके साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे और बाहर घूमने का मौका मिलेगा.

मिथुन राशि (GEMINI)
पारिवारिक विवाद के कारण मन में चिंता बनी रहेगी. हर संभव प्रयास करें कि मन से नेगेटिव विचार दूर रहे. खान-पान में ध्यान रखें, अन्यथा आपके स्वास्थ पर बुरा असर पड़ेगा. आस-पड़ोस के लोगों से विवाद हो सकता है, थोड़ा सतर्क रहें.

कर्क राशि (CANCER)
लव पार्टनर के साथ आज स्वादिष्ट और उत्तम भोजन की प्राप्ति होने से आज मन खुश रहेगा. नए वस्त्र खरीदने की योजना बना सकते हैं. गुस्से को काबू में रखें, अन्यथा घर-परिवार में विवाद का सामना करना पड़ सकता है.

सिंह राशि (LEO)
किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो सकता है. लव पार्टनर के साथ मामूली सी बात को आंतरिक मतभेद में रहेंगे. फिर भी परिस्थिति अनुकूल रहेगी. विवाद को बढ़ाने के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने का प्रयास करें.

कन्या राशि (VIRGO)
आज आप का दिन सुख और शांति से गुजरेगा. घर में शांति और आनंद बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कला और संगीत में भी आज रुचि रहेगी. परिवार में नये मेहमान का आगमन होगा. घर में खुशियों की बरसात होगी.

तुला राशि (LIBRA)
जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. शारीरिक ताजगी और मानसिक प्रसन्नता का अभाव रहेगा. परिवार में उग्र वातावरण रह सकता है. दोपहर के बाद आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
पुराने लव पार्टनर के साथ अचानक से मुलाकात होने से पुरानी यादें ताजा हो जायेंगी. भाई-बंधुओं का व्यवहार सहयोगात्मक रहेगा. विरोधी परास्त होंगे. दोपहर के बाद शारीरिक और मानसिक अनुकूलता रहेगी.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज लव पार्टनर के साथ आपका बेहतर समय गुजरेगा. दोपहर के बाद चिंता का निवारण होने से आप प्रसन्न रहेंगे. आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहेंगे. आज आपका ध्यान आध्यात्मिक बातों में रहेगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
गृहस्थ जीवन में विवाद का माहौल बना रहेगा. परिवार के साथ बाहर जाने का मौका मिलेगा. आध्यात्मिक प्रवृत्ति में आपकी रुचि बढ़ेगी. दोपहर के बाद आपके मन में नेगेटिव विचार आ सकते हैं. आज के प्रत्येक काम बिना विघ्न के पूरे हो सकेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
गृहस्थ जीवन में विवाद हो सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. ईश्वर की आराधना से आपके मन में शांति रहेगी.आज मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय अधिक होगा. किसी भी प्रकार के विवाद से बचें.

मीन राशि (PISCES)
विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छायी रहेगी. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. . परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा. प्रेम जीवन में असंतुष्टि रह सकती है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jun 9, 2023, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details