हैदराबाद :खालिस्तान टाइगर फोर्स के नेता और कुख्यात चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को कनाडा में हत्या कर दी गई थी. 12 अगस्त को खालिस्तानियों ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला करते हुए कहा, 'हरदीप की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.' उन्होंने यह संदेश देने वाले पोस्टरों के साथ मंदिर में तोड़फोड़ की.
इसी महीने की 18 तारीख को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद में निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेवार ठहराया. ट्रूडो ने कहा कि संभवतः किसी भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है. इसके बाद ट्रूडो ने संसद में ही नफरत फैलाने वाले खालिस्तानियों का समर्थन भी किया. जबकि हकीकत ये है कि निज्जर एक दर्जन से अधिक हत्या और आतंकवादी मामलों में वांछित भगोड़ा था.
निज्जर फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा चला गया था. वह 2014 से इंटरपोल के रेड नोटिस पर था. भारत ने कनाडा को हरदीप सिंह निज्जर की अराजकता का पूरा विवरण देते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी. भारत द्वारा स्पष्ट प्रमाण दिए जाने के बावजूद ट्रूडो प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. उलटे उसे नागरिकता भी प्रदान कर दी.
निज्जर खुलेआम हथियार लेकर घूमता था. अब सवाल ये है कि एक आतंकी का समर्थन करना क्या किसी देश के लिए शर्म की बात है या नहीं, इसका जवाब क्या हो सकता है, आप भी जानते हैं. कनाडा प्रशासन हथियार देकर उसे उकसा रहे थे. यह तो और कुछ नहीं, बल्कि ट्रूडो की मूर्खता का प्रमाण है.
पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी माइकल रुबिन ने हाल ही में कहा था - कनाडाई प्रधानमंत्री ने आधारहीन आरोप लगाकर बड़ी गलती की है. ऐसा लगता है कि जस्टिन ट्रूडो सिख समुदाय से वोट मांग रहे हैं, खासकर नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह के समर्थन से, जो अल्पमत सरकार में शक्ति संतुलन रखते हैं. इस प्रक्रिया में उन्होंने अपनी अनुचित टिप्पणियों से विवाद पैदा कर दिया.
भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करने वाले आतंकवादी समूहों के लिए कनाडा का 'स्वर्ग' बनना कोई नई बात नहीं है. स्वघोषित 'खालिस्तान के काउंसलर जनरल' सुरजन सिंह गिल ने 1982 में कनाडा के वैंकूवर में एक समानांतर सरकारी 'स्टोर' खोला था. यहां से खालिस्तानियों को पासपोर्ट जारी किया जाता था.