दिल्ली

delhi

ETV Bharat / opinion

ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का एजेंडा : एक करोड़ नौकरियां व इसी वर्ष कोविड वैक्सीन - रिपब्लिकन पार्टी

वर्ष 2020 का एजेंडा भी बिल्कुल ट्रंप के 2016 के एजेंडे जैसा ही है, जिसमें उन्होंने अमेरिकियों के लिए और नौकरियां पैदा करने, अवैध आव्रजन रोकने, चीन में बने सामान पर और अधिक सीमा शुल्क लगाने का वादा किया है. इस बार के एजेंडे में जो नया है वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन की खोज को प्राथमिकता देना और एक अंतरीक्ष बल का निर्माण शामिल है. पढ़ें यह विशेष लेख...

10-mn-jobs-and-covid-19-vaccine-in-2nd-term-agenda-of-donald-trump
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का एजेंडा : एक करोड़ नौकरियां व इसी वर्ष कोविड वैक्सीन

By

Published : Aug 26, 2020, 7:19 AM IST

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी बनने के बाद वादा किया है कि यदि वह दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतकर ह्वाइट हाउस पहुंचते हैं तो 10 महीने में वह एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. इसके साथ ही कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इस साल के अंदर टीका (वैक्सीन) भी देंगे. 'फाइट फॉर यू' बैनर के तहत मैदान में उतर ट्रंप की कार्य सूची में यह दोनों वादे प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं.

एशिया पेसिफिक मीडिया के लिए रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) की निदेशक मरीना टीसे ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वैभवशाली पुरानी पार्टी स्वतंत्रता, लोकतंत्र, समृद्धि, शांति, न्याय, एक मजबूत राष्ट्र और सामुदायिक सुरक्षा के मूल्यों के लिए खड़ी है.

टीसे ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों ने अमेरिकी और उन सभी लोगों को सशक्त बनाया है, जो वैध माध्यमों के जरिए अमेरिका में हमारे महान अमेरिकी परीक्षण में योगदान देने और एक बेहतर और खूबसूरत जीवन पाने के लिए आए हैं.

दूसरे संभावित कार्यकाल के एजेंडे का उल्लेख करते हुए ट्रंप के प्रचार कार्यालय ने दोबारा चुनाव जीतने के बाद की उनकी प्राथमिकताओं की सूची की आठ व्यापक श्रेणियां बनाई हैं. इनमें नौकरियां, कोविड -19 को खत्म करना, शिक्षा, संकट को खत्म करना, अपनी पुलिस का बचाव करना, अवैध आव्रजन को खत्म करना, अमेरिकी श्रमिकों को संरक्षित करना, भविष्य के लिए नवाचार करना और अमेरिका की विदेश नीति शामिल है.

वर्ष 2020 का एजेंडा भी बिल्कुल ट्रंप के 2016 के एजेंडे जैसा ही है, जिसमें उन्होंने अमेरिकियों के लिए और नौकरियां पैदा करने, अवैध आव्रजन रोकने, चीन में बने सामान पर और अधिक सीमा शुल्क लगाने का वादा किया है. इस बार के एजेंडे में जो नया है वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन की खोज को प्राथमिकता देना और एक अंतरीक्ष बल का निर्माण, जिसमें चांद पर एक स्थाई रूप से व्यक्ति मौजूद रहे.

नौकरियों की श्रेणी में ट्रंप के प्रचार कार्यालय ने दस माह के अंदर एक करोड़ नई नौकरियां और 10 लाख नए छोटे व्यवसाय पैदा करने वादा किया है. लोग अधिक वेतन घर ले जा सकें, इसे बढ़ावा देने के लिए करों में कटौती करने और अमेरिका में ही नौकरियां रखने का प्रस्ताव दिया है.

जॉब एजेंडा में यह भी शामिल है कि व्यापार के ऐसे साफ सुथरे करार करेंगे कि अमेरिकी लोगों की नौकरियां बनी रहें, मेड इन अमेरिका टैक्स क्रेडिट्स, अवसर के क्षेत्रों का विस्तार, ऊर्जा स्वतंत्रता के लिए नीति नियंत्रण मुक्त नीति को जारी रखना आदि शामिल है.

अमेरिका में कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर लगातार आलोचना का सामना कर रहे राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन विकसित कर लेने और वर्ष 2021 तक सामान्य स्थिति बहाल कर लेने का वादा किया है. सभी महत्वपूर्ण दवाओं का निर्माण और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आपूर्ति करने के साथ अमेरिका में आपूर्ति भंडार फिर से भरने और भविष्य की महामारियों के लिए तैयार रहने की बात भी एजेंडे में शामिल है.

यहां तक कि ट्रंप प्रशासन ने अपने पहले कार्यकाल का पूरा समय पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अफोर्डेबल केयर अधिनियम को बिगाड़ने की कोशिश में खर्च किया. उस अधिनियम को ओबामा एक्ट के नाम से जाना जाता है.

स्वास्थ्य सेवा के इस समय के एजेंडे में इलाज वाली पर्ची की दवाओं के दामों में कटौती करना, देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में फिर से मरीजों और डॉक्टरों को उत्तरदायी बनाना, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को कम करना, घबरा देने वाली बिलिंग को समाप्त करना, सभी मौजूदा स्थितियों को बीमा के तहत कवर करना, सामाजिक सुरक्षा और चिकित्सा सुरक्षा को संरक्षित करना, सेवानिवृत्त सैनिकों की सहायता और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराना शामिल है.

नए प्रस्तावित शिक्षा की कार्य सूची में अमेरिका में हर बच्चे के लिए स्कूल चुनने का अधिकार देने और अमेरिकी लोगों की विशिष्टता पढ़ाने का वादा किया गया है.

'ड्रेन द स्वैम्प' क्षेणी में ट्रंप के प्रचार कार्यालय ने राष्ट्रपति के दोबार ही कार्यकाल सीमित होने को सही ठहराया है, जिसमें कभी अमेरिकी नागरिकों और छोटे व्यवसायों को डराने धमकाने वाली नौकरशाही वाली सरकार को खत्म करने, वॉशिंगटन के मनी ट्रायल का पर्दाफाश करने और राज्यों एवं जनता शक्तियां वापस करने की बात कही गई थी.

इसमें अंतरराष्ट्रीय संगठनों को लेकर उन भूमंडलीकृत संकटों से भी बाहर निकालने का प्रस्ताव दिया गया है, जो अमेरिकी नागरिकों को आहत करते हैं. बढ़ती बहुपक्षीय दुनिया में ट्रंप की विदेश नीति में एकपक्षीयता के प्रयासों का प्रतिबिंब है.

पहले कार्यकाल की ट्रंप की प्रमुख विदेश नीति जिसने दुनिया को चिढ़ा दिया था. वह अमेरिका का संयुक्त व्यापक कार्य योजना (ज्वायंट कम्प्रहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन) से हटना था. इस पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यो चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ ईरान ने भी हस्ताक्षर किए थे. अमेरिका और जर्मनी ने तेहरान पर उसके कथित परमाणु कार्यक्रम को लेकर फिर से प्रतिबंध लगा दिया.

ट्रंप जलवायु परिवर्तन कम करने के लिए साल 2015 में हुए पेरिस समझौते से भी खुद को यह कहकर बाहर कर लिया कि इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी और यह उनके देश को 'स्थाई नुकसान' पहुंचाएगा.

नागरिकों और नस्लवाद को लेकर पुलिस की ज्यादती मुद्दे पर देश में हुए विरोध प्रदर्शनों के साथ 'हमारी पुलिस का बचाव' वाली श्रेणी में ट्रंप ने पूरा पैसा देने, और अधिक पुलिस और प्रवर्तन अधिकारियों को नौकरी देने, प्रवर्तन अधिकारियों पर हमला करने पर आपराधिक दंड बढ़ाने, गोली चलाने वालों को घरेलू आतंकवाद के रूप में मुकदमा के लिए अभियान चलाने, अमेरिका में फासीवादी विरोधी राजनीतिक आंदोलन चलाने वाले एंटीफा जैसे हिंसक उग्रवादी गुटों को न्याय के दायरे में लाने और बगैर नकद पैसे की जमानत की व्यवस्था को समाप्त करने और खतरनाक अपराधियों को सुनवाई पूरी होने तक हिरासत में ही रखने की बात कही गई है.

ट्रंप ने वर्ष 2016 के चुनाव प्रचार अभियान में अवैध रूप से देश में घुसने से रोकने के लिए मैक्सिको की सीमा पर एक दीवार खड़ी करने का वादा किया था, इस बार दोबारा राष्ट्रपति बनने के इच्छुक ट्रंप ने अवैध अप्रवासन खत्म करने और अमेरिकी कामगारों को संरक्षण देने की श्रेणी में अवैध आप्रवासियों को कर दाताओं के पैसे से कल्याणकारी योजनाओं के लिए हकदार बनने, स्वास्थ्य सुविधा और कॉलेज की मुफ्त शिक्षा से रोकने का प्रस्ताव दिया है.

साल 2020 के प्रचार अभियान में गैर नागरिक गैंग के सदस्यों को हर हाल में देश से निकाल बाहर करने और मानव तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने का आह्वान किया गया है.

अवैध आप्रवासियों के लिए अभयारण्य बने शासन व नगरपालिका के वह क्षेत्राधिकार जो आब्रजन कानून को लागू करने का प्रयास करने वाली राष्ट्रीय सरकार के साथ उनके सहयोग को सीमित करते हैं उन्हें समाप्त करने और अपने परिवार की रक्षा करने, अमेरिकी नागरिकों की जगह कम पैसे में विदेशी कामगारों को रखने से कंपनियों को रोकने की बात कही है.

'भविष्य के लिए नया एजेंडा' के तहत रिपब्लिकन पार्टी के अभियान में कहा गया है कि एक अंतरिक्ष बल शुरू करने, चंद्रमा पर मानवयुक्त एक स्थाई उपस्थिति बनाने और मंगल ग्रह पर पहला मानवसहित अभियान शुरू करने की पेशकश की गई है.

इसमें दुनिया की सबसे महान बुनियादी ढांचा प्रणाली का निर्माण, 5जी नेटवर्क की दौड़ जीतने के साथ तेज गति का एक राष्ट्रीय वायरलेस इंटरनेट नेटवर्क स्थापित करने का प्रयास, सबसे स्वच्छ पेयजल और सबसे स्वच्छ हवा मुहैया कराने के लिए दुनिया का नेतृत्व करना और हमारे भूमंडल के महासागरों को साफ करने के लिए अन्य देशों के साथ भागीदार बनने की भी बात कही गई है.

यहां तक कि ट्रंप युद्ध से तबाह अफगानिस्तान से 'अमेरिका पहले नीति' के तहत वहां से अमेरिकी सैनिकों की वापसी चाहते हैं, वह भी तब जब अफगानिस्तान में शांति की बातचीत जारी है. उन्होंने 'अंतहीन युद्धों को रोकने और सैनिकों को वापस घर लाने' का वादा किया है.

इस नीति में इच्छा जताई गई है कि सहयोगी अपने उचित हिस्से का भुगतान करें, अमेरिका की 'बेजोड़ सैन्य शक्ति' को बनाए रखें और उसका विस्तार करें, अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले दुनिया के आतंकवादियों का सफाया कर दें और एक बहुत बड़ी साइबर सुरक्षा प्रणाली और मिसाइल रक्षा प्रणाली का निर्माण करें.

वॉशिंगटन और बीजिंग व्यापार युद्ध में शामिल हैं और दोनों में हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा पर एक कटु प्रतिद्वंद्विता है. ऐसे में ट्रंप के चुनाव अभियान कार्यालय ने एक अलग बयान में कहा कि ट्रंप गुरुवार को अपना नामांकन स्वीकृत होने पर भाषण के दौरान अमेरिका की चीन पर निर्भरता को खत्म करने के अपने दृष्टिकोण को भी रखेंगे.

बयान के अनुसार, ट्रंप चीन से 10 लाख विनिर्माण नौकरियों को वापस लाने के बारे में कंपनियों से बात करेंगे. चीन से नौकरियां वापस लाने वाली कंपनियों के लिए टैक्स क्रेडिट, फार्मास्युटिकल्स और रोबोटिक्स जैसे आवश्यक उद्योग, जो अपने विनिर्माण इकाइयों को चीन से अमेरिका लाएंगे उनके के लिए 100 प्रतिशत लागत में कटौती की अनुमति देते हैं. चीन से आउटसोर्स करने वाली कंपनियां अमेरिका में कोई संघीय ठेका नहीं ले पाएंगी.

बयान में यह भी कहा गया है कि ट्रंप दुनियाभर में कोविड-19 का वायरस फैलने देने के लिए चीन को पूरी तरह से जवाबदेह मानेंगे.

(अरूणिम भुयान)

ABOUT THE AUTHOR

...view details