नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 11 में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला की पहचान 30 साल की अंकिता के रूप में हुई है. जिसकी शादी 8 साल पहले हुई थी. मृतका के भाई कुमार गौरव ने यह आरोप लगाया है कि उनकी बहन की हत्या की गई है, क्योंकि बहन के शरीर पर पिटाई के निशान हैं. इस मामले में उन्होंने बहनोई और उनके परिवार वालों पर संगीन आरोप लगाए हैं.
द्वारका: महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - द्वारका सेक्टर 11
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद मृतका के भाई ने बहनोई और उनके परिवार वालों पर संगीन आरोप लगाए हैं.
एसडीएम की देखरेख में किया जाएगा पोस्टमार्टम
एसडीएम की देखरेख में आज दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाना है. मृतक महिला के भाई के अनुसार उनका बहनोई दिल्ली मेट्रो में सेफ्टी इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत है. मृतक महिला के भाई का आरोप है कि शादी के कुछ साल तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में उसकी बहन के ससुराल वाले पैसे की डिमांड करने लगे और बुरी तरह प्रताड़ित करने लगे थे. इतना ही नहीं बहन से फोन पर बात तक नही कराते थे. 31 तारीख को फोन करके उसके बहनोई ने अंकिता की मौत की सूचना दी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा, मौत की वजह और जो आरोप मायके वाले लगा रहे हैं, उसकी जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. मृतका के ससुराल वाले से इस मामले में सम्पर्क नही हो सका है.