दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडाः दुकान में घुसकर युवकों ने की मारपीट - नोएडा में एक दुकान में घुसकर युवकों ने की मारपीट

नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक दुकान में कुछ युवकों द्वारा वहां काम करने वाले युवकों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

police station sector 20
थाना सेक्टर 20

By

Published : Jan 5, 2021, 4:40 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःमामला थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 अट्टा का है. यहां एक दुकान में कुछ युवक घुसे और वहां काम करने वाले युवकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकान के मालिक द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

आरोपी भी सेक्टर-27 में करता है काम

पीड़ित अनवर ने सेक्टर-27 पर ही कार्य करने वाले पिंटू के विरुद्ध दुकान पर कार्य करने वाले आशु के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने को लेकर मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने घटना में संलिप्त पिंटू कश्यप, संजय उर्फ भोला, सुनील और विपिन उर्फ काला को हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ेःनोएडा: 24 घंटे में पाए गए 15 नए कोरोना संक्रमित, 42 मरीज हुए डिस्चार्ज

मामले की जांच की जा रही है
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने निकलेंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details