दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

जनकपुरी: बेंच से पैर नीचे न करने पर युवक को मारी गोली - जनकपुरी के पार्क में अज्ञातों ने युवक को मारी गोली

महज बेंच से पैर नीचे रखने की बात पर एक युवक को गोली मार दी गई. मामला पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके का है. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है. अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

janakpuri police station
जनकपुरी थाना

By

Published : Nov 28, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: महज बेंच से पैर नीचे रखने की बात पर एक युवक को गोली मार दी गई. मामला पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके का है. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है. अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

बेंच से पैर नीचे न करने पर युवक को मारी गोली

पार्क के बेंच पर बैठा हुआ था युवक
जानकारी के अनुसार, पुलिस को चानन देवी हॉस्पिटल से दोपहर करीब तीन बजे कॉल आई. इसमें कहा गया कि जनकपुरी के A2 ब्लॉक स्थित पार्क में एक युवक को गोली मारी गई है. उसे इलाज के लिए चानन देवी हॉस्पिटल लाया गया. यहां से दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (डीडीयू) रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर पुलिस डीडीयू हॉस्पिटल पहुंची. पूछताछ में घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय राजा आलम के रूप में हुई. वह महावीर एनक्लेव पार्ट-2 का रहने वाला है. पूछताछ में राजा ने बताया कि दोपहर के वक्त वह पार्क की बेंच पर बैठा हुआ था. उस वक्त एक लड़का आया और पैर बैंच से नीचे रखने को कहा. पीड़ित के मना करने पर, वह लड़का चला गया. कुछ देर बाद वह दो साथियों के साथ आया और झगड़ा करने लगा. इस दौरान उनमें से एक ने युवक पर गोली चला दी और वहां से भाग निकले.

आरोपी की तलाश जारी
फिलहाल पीड़ित युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसके घर वालों को भी जानकारी दे दी गई है. डीसीपी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details