दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: मामूली सी बात को लेकर युवक पर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार - dardri area

मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र के चक्कर सेनपुर गावं का है जहां मामूली सी बात को लेकर गावं के ही युवक मोहित ने बिजेन्दर पर जान से मारने के इरादे से फायर कर दिया.

youth injured in firing in dardri area accused arrested
फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2020, 5:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में मामूली विवाद के कारण फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक घायल हो गया है.

पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों बदमाशों को जेल भेजा

दादरी का है मामला

मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र के चक्कर सेनपुर गावं का है जहां मामूली सी बात को लेकर गावं के ही युवक मोहित ने बिजेन्दर पर जान से मारने के इरादे से फायर कर दिया. दरसल मोहित का बिजेन्दर से आपसी विवाद चल रहा था. जिसके कारण दोनों में मनमुटाव था. 20 फरवरी की रात को दोनों का विवाद इस कदर बड़ा कि मोहित ने बिजेन्दर पर फायर कर दिया. लेकिन बिजेन्दर बाल बाल बच गया. इस मामले में दादरी कोतवाली पुलिस ने फरार बदमाश मोहित को गांव चक्करसेनपुर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

बदमाशों से तमंचा बरामद

बदमाश द्वारा दिनांक 20 फरवरी की रात को अपने साथी अमित के साथ मिलकर पीड़ित योगेन्द्र के भाई बिजेन्द्र पर जान से मारने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें बिजेन्दर बाल बाल बच गया. जिसके बाद बिजेन्दर ने दादरी कोतवाली में तहरीर दी. दादरी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया है. मोहित के पास से हत्या के प्रयास में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब इन दोनों के एक अन्य साथी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details