नई दिल्ली: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के ओखला मंडी के पास शनिवार रात एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें सैफ नाम के एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सैफ नाम का एक युवक साइकिल से अपने घर जा रहा था तभी ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी और साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया.
ट्रक की टक्कर से सैफ की मौत मौके पर पहुंची पुलिस
किसी राहगीर ने इसकी जानकारी जब दिल्ली पुलिस को दी तो दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. फिलहाल युवक का पोस्टमार्टम हो चुका है और परिजनों को शव सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक सैफ नाम का युवक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में किसी होटल में काम करता था और रात करीब 11:00 बजे होटल से काम खत्म करके अपने घर जमरूदपुर जा रहा था तभी ओखला मंडी के पास एक ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी जिसके बाद सैफ नाम के युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी . मृतक बिहार के मधुबनी का रहने वाला था.
कड़ी कार्रवाई की मांग
परिजनों की मांग है कि दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए, आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.