नई दिल्लीः रोहिणी में प्रशांत विहार थाने के अंतर्गत रजापुर गांव में 14 साल के एक लड़के की सिर फटने से मौत हो गई. आसपास के लोगों और परिजनों का आरोप है कि लड़का आधार कार्ड की फोटो स्टेट कराने के लिए घर से निकला था, तभी दिल्ली पुलिस ने डंडा फेंक कर मारा जिससे सिर फट गया और उसकी मौत हो गई.
रोहिणी में एक युवक की मौत, लोगों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का लगाया आरोप - दिल्ली पुलिस
प्रशांत विहार थाना इलाके के राजापुर गांव में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं परिजन और आसपास के लोगों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है.
वहीं दिल्ली पुलिस का इस पर कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मौजूदा भीड़ को भगाया जा रहा था. भागदौड़ में उसका सिर फटा है. संभावना है सिर दीवार से टकरा गया. अब यह जांच की जा रही है कि सिर कैसे फटा है. वहीं आसपास के लोग एक पुलिसकर्मी पर आरोपी लगा रहे हैं.
मृत 14 साल के लड़के नाम रजनीश है. घटना स्थल पर जैसे ही लड़के का सिर फटा, पुलिसकर्मी रजनीश को अंबेडकर अस्पताल लेकर गए, लेकिन बच्चा नहीं बच पाया. प्रशांत विहार थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार बच्चे की मौत पुलिस का डंडा लगने से नहीं हुई है.