दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कालिंदी कुंज: युवक ने मंगेतर की मां के खिलाफ थाने में दी शिकायत - दिल्ली पुलिस

दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी मंगेतर की मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि महिला ने उससे मोबाइल फोन छीना है.

Youth complained to the fiancee's mother at the Kalandikunj police station of South East Delhi
कालिंदी कुंज

By

Published : Aug 23, 2020, 2:34 AM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में युवक ने अपने मंगेतर की मां के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. दरअसल कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की कुछ दिनों पहले एक युवती से शादी तय हुई थी, हालांकि कुछ दिनों बाद शादी टूट गई. एक दिन मंगेतर की मां ने युवक अलोक कुमार को घर बुलाया और फोटो डिलीट करने के बहाने उसका फोन छीन लिया और युवक ने जब लौटाने को कहा तो मना कर दिया. उसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी.

युवक ने अपनी मंगेतर की मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

डीसीपी का क्या है कहना

दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आर पी मीणा ने बताया की शुक्रवार को कालिंदी कुंज थाना पुलिस को युवक से मोबाइल फोन छीने जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित युवक अलोक कुमार ने बताया कि उसे उषा नाम की महिला ने अपने घर बुलाया था और मोबाइल छीन लिया. जिसकी बेटी से उसकी शादी तय हुई थई, जो किसी वजह से टूट गई थी. युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित युवक का मोबाइल बरामद कर लिया. वहीं आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि बेटी से रिश्ता टूटने के बाद वह युवक के मोबाइल से अपनी बेटी की फोटो डिलीट करना चाहती थी. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details