नई दिल्ली: न्यू अशोक नगर इलाके में चिल्ला रेगुलेटर के पास महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में आगे की जांच शुरू की. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि कोंडली नहर में चिल्ला रेगुलेटर के पास सफाई का काम चल रहा था. शुक्रवार दोपहर बाद नहर से मलवा निकाला गया था. इस मलवे में एक महिला की लाश मिली. जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.