नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर में मंगलवार को बोरे में महिला की लाश मिली है. इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला की कहीं और हत्या की गई है और उसे यहां पर फेंक दिया गया है.
बोरे में बंद मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका - दिल्ली
सागरपुर के लोगों ने सड़क पर लावारिस लाश देखा तो उन्हें शक हुआ और बोरे से बदबू भी आ रही थी. जब लोगों ने बोरा खोला तो उसमें से महिला की लाश निकली.
सागरपुर में बोरे में मिली महिला की लाश ETV BHARAT
बता दें कि सागरपुर के लोगों ने सड़क पर लावारिस लाश देखा तो उन्हें शक हुआ और बोरे से बदबू भी आ रही थी. जब लोगों ने बोरा खोला तो उसमें से महिला की लाश निकली.
साउथ वेस्ट के डीसीपी देवेंद्र आर्या ने कहा है कि इस मामले की पुलिस जांच कर रही है कि कैसे और किसने महिला की हत्या कर के यहां फेंक दिया. पुलिस को आशंका है कि मर्डर से पहले हो सकता है, महिला का रेप किया गया हो. महिला की पहचान की जा रही है और आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.