नई दिल्ली: भलस्वा डेरी थाने में महिला की हत्या कर लिव इन पार्टनर फरार हो गया. जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय मृतका के बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह होने पर लोगों को वारदात की सूचना मिली. भलस्वा डेरी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
सिर पर डंडे से वार कर की हत्या
भलस्वा डेरी इलाके में लिव इन पार्टनर ने महिला के सिर पर डंडे से वारकर हत्या कर दी. उसके बाद घटना स्थल से फरार हो गया. 36 साल की रेखा के पति मनोज की दस साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ भलस्वा डेरी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में रहने लगी. करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात साप्ताहिक बाजार में छोले भटूरे के ठेले लगाने वाले मुकेश से हुई. इसके बाद मुकेश भी रेखा के साथ लिव इन पार्टनर के तौर पर रहने लगा.