दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार - ईटीवी समाचार

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. परिवारवालों ने कहा है कि सोनू की पत्नी का सागर उर्फ बलवा के साथ अवैध संबंध था, इसलिए दोनों सोनू को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या etv bharat

By

Published : Sep 11, 2019, 6:56 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी के समयपुर बादली इलाके में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जारी है.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

सुबह पत्नी ने किया रोने का ड्रामा

जानकारी के अनुसार पत्नी का प्रेमी छत से उतरकर आया और दोनों ने मिलकर रस्सी से गला दबाकर पति की हत्या कर दी. उसके बाद सुबह पत्नी ने रोने का ड्रामा किया और कहा कि कोई हत्या करके चला गया है. बताया जा रहा है कि हत्या के दिन मृतक सोनू रात को अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची के साथ कमरे में सोया हुआ था, तभी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी.

9 सितंबर की रात को हुई थी हत्या

मृतक के परिवारवालों ने कहा है कि सोनू की पत्नी का सागर उर्फ बलवा के साथ अवैध संबंध था, इसलिए दोनों सोनू को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे. इसी कारण दोनों ने मिलकर सोनू की 9 सितंबर की रात को हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने परिवारवालों के बायान के अधार पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उस रस्सी को भी बरामद कर लिया है, जिससे सोनू की गला दबाकर हत्या की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details