दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

शख्स को पत्नी और बेटे ने मिलकर मरवा दिया, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप - delhi

हत्या के दिन दोनों मिलकर आनंद सिंह को नींद में ही चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया और फिर वहां से फरार हो गए. बता दें कि जिस वक्त दोनों आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे. उस समय मां बेटे घर वालों पर नजर रख रहे थे ताकि उस दौरान कोई ना जग सकें.

पत्नी और बेटे ने मिलकर रची हत्या की साजिश etv bharat

By

Published : Jul 10, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जैतपुर इलाके में बीती 6 जुलाई को 43 साल के आनंद सिंह की घर के अंदर किसी ने हत्या कर दी थी. अब मामले में पुलिस ने खुलासा किया है.

आनंद सिंह की हत्या की साजिश उनकी पत्नी और बेटे ने मिलकर रची थी और उनकी हत्या की सुपारी बेटे के दोस्त को दी गई थी. बीते दिनों आरोपी के दोस्त ने एक दूसरे आरोपी के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था.

पत्नी और बेटे ने मिलकर रची हत्या की साजिश

पुलिस को सुबह 5 बजे के आसपास कॉल मिली थी कि आनंद सिंह की किसी ने घर में घुसकर हत्या कर दी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मामला दर्ज कर टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी.

घटना के दिन घर में 6 लोग थे, जिसमें मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और भाई शामिल थे. पुलिस का मानना था कि आखिर घर में मौजूद और लोगों को इस वाक्य की कानों कान खबर कैसे नहीं हुई इसी बात की ध्यान में रखकर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही थी और बार-बार मां बेटे से पूछताछ की जा रही थी.

पूछताछ के बाद पत्नी सुनीता टूट गई

पहले मां बेटे ने एक कहानी बना रखी थी. पुलिस को भ्रमित करने के लिए झूठे लूट की कहानी रची और कहा कि घर से मृतक का मोबाइल और सवा लाख की चोरी हुए हैं. लेकिन लगातार पूछताछ के बाद पत्नी सुनीता टूट गई और वह पुलिस के सामने सबकुछ साफ-साफ कह दिया.

पत्नी और बेटे ने मिलकर रची साजिश

पुलिस के सामने सुनीता ने बताया कि मृतक आनंद सिंह नशे के आदी थे और वह हमेशा गाली गलौज किया करते थे. बेटे से भी व्यवहार सही नहीं था. इसी से तंग आकर पत्नी और बेटे ने मिलकर इनकी हत्या की साजिश रची और इसके लिए बेटे के दोस्त विकास को हत्या की सुपारी दी. विकास ने अपने एक और साथी ऋषभ के साथ मिलकर पूरे घटना को अंजाम दिया.

नींद में ही चाकू से वार किया था


हत्या के दिन दोनों मिलकर आनंद सिंह को नींद में ही चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया और फिर वहां से फरार हो गए. बता दें कि जिस वक्त दोनों आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे. उस समय मां बेटे घर वालों पर नजर रख रहे थे ताकि उस दौरान कोई ना जग सकें.

फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी बेटे के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग बेटे को भी पकड़ लिया है इस पूरे मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Jul 10, 2019, 11:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details