दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली में तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है? ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई का Video वायरल - delhi

दोनों युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई तक उतारू दिख रहे हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी गंदी-गंदी गालियां भी देते हुए वीडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है. जिन्हें सार्वजनिक तौर पर सुनाया नहीं जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल etv bharat

By

Published : Jul 16, 2019, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और कुछ लोगों का गाली गलौज करते हुए एक वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख कर लग रहा है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन दोनों बाइक सवार युवक को रोका होगा. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ ही बदतमीजी करनी शुरू कर दी.

ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल


पुलिस को दे रहा है गंदी गालियां

दोनों युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई तक उतारू दिख रहे हैं. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी गंदी-गंदी गालियां भी देते हुए वीडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है. जिन्हें सार्वजनिक तौर पर सुनाया नहीं जा सकता है.

जब पुलिस ने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले के नेताजी सुभाष पैलेस इलाके का है. जहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रोका था. ट्रैफिक पुलिस ने उनसे बिना हेलमेट का चलान काटने और स्कूटी के कागजात दिखाने के लिए कहा तो दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करना शुरू कर दिया.

ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल

एक युवक ने मारा बाइक पर लात

एक आरोपी युवक साइड में खड़ी बाइक को लात मारता दिख रहा है तो दूसरा पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और गाली-गलौज करता दिख रहा है.


पुलिस ने युवकों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एसीपी अनिल मित्तल ने बताया कि आरोपी युवकों का नाम लकी और आकाश है. दोनों युवक यमुनापार के रहने वाले हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें कोर्ट में पेश कर हवालात भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details