दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर भी विक्रम त्यागी को नहीं मिल पाई आजादी

गाजियाबाद के एक बिल्डर कैद में है. जी हां हम बात कर रहे हैं डेढ़ महीने पहले राजनगर एक्सटेंशन से संदिग्ध हालत में गायब हुए बिल्डर विक्रम त्यागी की. विक्रम त्यागी का परिवार आज भी उन्हें तलाशने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

Vikram Tyagi kidnapping case in ghaziabad
विक्रम त्यागी

By

Published : Aug 15, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तो वहीं गाजियाबाद के एक बिल्डर कैद में है. जी हां हम बात कर रहे हैं डेढ़ महीने पहले राजनगर एक्सटेंशन से संदिग्ध हालत में गायब हुए बिल्डर विक्रम त्यागी की. विक्रम त्यागी का परिवार आज भी उन्हें तलाशने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. परिवार को यकीन है, कि विक्रम त्यागी अभी भी अपहरणकर्ताओं की कैद में हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर भी विक्रम त्यागी को नहीं मिल पाई आजादी
'दिलवा दो आजादी सरकार'

विक्रम त्यागी के परिजनों का यहां तक कहना है कि विक्रम के गायब होने के बाद से, परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं बैठ पा रहा है. सबको विक्रम की चिंता है, लेकिन पुलिस उन्हें नहीं तलाश पा रही है. बता दें कि विक्रम की गाड़ी उनके लापता होने के अगले दिन मुजफ्फरनगर से बरामद की गई थी, लेकिन डेढ़ महीने बाद भी पुलिस विक्रम को तलाश पाने में नाकाम साबित हुई है. ऐसे परिवार का हर एक त्यौहार विक्रम के बगैर सूना है. परिवार सिर्फ यहीं सवाल पूछ रहा है कि पुलिस कब इस परिवार को इस चिंता से आजादी दिलवा पाएगी.


परिवार को अनहोनी का भी डर

सब यही दुआ कर रहे हैं कि विक्रम त्यागी सकुशल अपने घर वापस आ जाएं, लेकिन परिवार को अनहोनी का भी डर है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि जब तक विक्रम का पता ना चल जाए, तब तक कुछ भी कह पाना नामुमकिन है. परिवार को तभी संतुष्टि हो पाएगी जब विक्रम से संबंधित कोई भी पुख्ता जानकारी उनको मिल पाए. विक्रम की गाड़ी में खून भी मिला था, जिससे कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न होना लाजमी है. अबतक किसी तरह का फिरौती का फोन कॉल भी नहीं आया, जिससे इसे रुपये के लिए होने वाला अपहरण नहीं माना जा रहा है. आखिर यह रहस्य कब खुलेगा, सभी इस इंतजार में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details