नई दिल्ली/गुरुग्राम:पुलिस चौकी में एक दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में ही दुष्कर्म पीड़िता के साथ आरोपी के परिजनों ने मारपीट की है.
बताया जा रहा है की पुलिस थाने में दुष्कर्म की इन्वेस्टिगेशन के दौरान दोनों पक्षों को बुलाया गया था और इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को आपस में मामले को रफा दफा करने की सलाह दी. लेकिन पीड़िता ने ऐसा करने से मना कर दिया जिसके बाद आरोपी पक्ष की महिलाओं ने पीड़िता के साथ मारपीट शुरु कर दी.