नई दिल्ली: पीसीआर के मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है. जिसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. युवक की पहचान दिलीप के रूप में हुई है, जो बिंदापुर इलाके में रहता है.
द्वारका: मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने स्कूटी के साथ पकड़ा वाहन चोर
द्वारका में मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है. जिसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की गई है.पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
स्कूटी पर जाते समय पुलिस ने पकड़ा
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल हरिकिशन और कॉन्स्टेबल विजय द्वारका इलाके में ट्रैफिक सिग्नल के पास तैनात थे. तभी उन्होंने एक व्यक्ति को मुड़े हुए नंबर प्लेट की स्कूटी पर जाते हुए देख कर चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. जब उससे स्कूटी के कागजात मांगे गए, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. वहीं जांच में पुलिस को पता लगा कि स्कूटी जनकपुरी थाना इलाके से चुराई गई है.
ये भी पढ़े:-किराड़ी के गौरी शंकर एन्क्लेव में स्कूटी चोरी
कलंदर एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद द्वारका सेक्टर 16 थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कलंदर एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.