दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

यात्रियों से भरे ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, नाले में जाकर गिरा - खबर

घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने सवारियों को बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी. वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि सवारियों से भरा एक ऑटो लेबर चौक से मामूरा की तरफ जा रहा था.

नाले में गिरा ऑटो etv bharat

By

Published : Sep 15, 2019, 6:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर 62 में शनिवार को एक सड़क हादसे में यात्रियों से भरा ऑटो अज्ञात वाहन से टक्कर के बाद नाले में पलट गया. बता दें कि ऑटो लेबर चौक से मामूरा की तरफ जा रहा था. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया है.

ऑटो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बता दें कि घटना के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने सवारियों को बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी. वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि सवारियों से भरा एक ऑटो लेबर चौक से मामूरा की तरफ जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर बहुत तेज नहीं थी, लेकिन ऑटो ओवर लोड था और उसमें आठ सवारियां बैठी हुई थी.

लोगों ने बताया कि इस वजह से टक्कर लगते ही ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे नाले में पलट गया. ऑटो के नाले में गिरते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ऑटो में महिला सवारी भी बैठी हुई थी.

ऑटो को निकाला गया बाहर
पुलिस ने क्रेन बुलवाकर ऑटो को नाले से बाहर निकलवाया. इसके बाद नाले में दबे लोगों की आशंका के मद्देनजर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन नाले में कोई और दबा नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि हादसा बहुत गंभीर था. सभी सवारियों को हल्की चोट ही लगी है.

पुलिस कर रही है आरोपी वाहन चालक की तलाश
फिलहाल पुलिस उस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. पुलिस के अनुसार ऑटो में टक्कर लगने के बाद जैसे ही वह गहरे नाले में गिरा, टक्कर मारने वाला वाहन चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details