दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

शकूरपुरः घोषित बदमाश की हत्या में सब्जी विक्रेता गिरफ्तार - शकूरपुर में बदमाश की चाकू मारकर हत्या

एक सब्जी विक्रेता ने इलाके के घोषित बदमाश की हत्या कर दी. आरोपी बदमाश की उगाही से परेशान था. मामला शकूरपुर इलाके का है.

Crime Branch DCP Office
क्राइम ब्रांच डीसीपी कार्यालय

By

Published : Jan 14, 2021, 4:19 PM IST

नई दिल्लीःशकूरपुर इलाके में सब्जी विक्रेता ने जबरन उगाही से परेशान होकर इलाके के घोषित बदमाश की हत्या कर दी. हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रवि के रूप में की गई है. गिरफ्तारी की जानकारी नेताजी सुभाष थाना पुलिस को दे दी गई है.

10 जनवरी को बदमाश को मारा था चाकू
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार, बीते 10 जनवरी को शकूरपुर के बाल्मीकि मोहल्ला में विजय उर्फ साहिल नामक युवक को चाकू मारा गया था. उसे घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसे लेकर नेताजी सुभाष प्लेस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मरने वाला विजय उर्फ साहिल थाने का घोषित बदमाश था. वहीं, मारने वाला आरोपी रवि भी शकूरपुर का रहने वाला है. वह सब्जी बेचता है.

हत्या के आरोप में सब्जी विक्रेता गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:शकूरपुर: युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला, मौत


क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
हत्या के बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. क्राइम ब्रांच भी इस मामले के आरोपी की तलाश कर रही थी. हाल ही में क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात एएसआई अशोक को आरोपी रवि के बारे में सूचना मिली. जानकारी पर एसआई बीरेंद्र सिंह की देखरेख में टीम ने छापा मारकर रवि को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली.

जबरन उगाही से परेशान होकर की हत्या

आरोपी रवि ने पुलिस को बताया कि विजय इलाके का घोषित बदमाश था. वह इलाके के लोगों से जबरन उगाही करता था. रवि इलाके में सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करता था. विजय उससे भी लगातार जबरन उगाही कर रहा था. इसके चलते उसने विजय की हत्या कर दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details