नई दिल्लीःशकूरपुर इलाके में सब्जी विक्रेता ने जबरन उगाही से परेशान होकर इलाके के घोषित बदमाश की हत्या कर दी. हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रवि के रूप में की गई है. गिरफ्तारी की जानकारी नेताजी सुभाष थाना पुलिस को दे दी गई है.
10 जनवरी को बदमाश को मारा था चाकू
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार, बीते 10 जनवरी को शकूरपुर के बाल्मीकि मोहल्ला में विजय उर्फ साहिल नामक युवक को चाकू मारा गया था. उसे घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसे लेकर नेताजी सुभाष प्लेस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मरने वाला विजय उर्फ साहिल थाने का घोषित बदमाश था. वहीं, मारने वाला आरोपी रवि भी शकूरपुर का रहने वाला है. वह सब्जी बेचता है.