नई दिल्ली/नोएडा : यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के अनुसार पकड़ा गया बदमाश अजीत सिंह हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ छावनी का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं.
बता दें कि बदमाश अजीत सिंह उर्फ प्रधान 2005 में गाजियाबाद के कुख्यात राकेश हसनपुरिया और सैदपुर बुलन्दशहर के सेंसरपाल के सम्पर्क में आया था. इसके बाद उसने 2006 में हापुड़ में डबल मर्डर को अंजाम दिया था.
ऐसे बना सुपारी किलर
इस केस में उसे निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा हुई थी. बाद में वो उच्च न्यायालय से जमानत पर बाहर आ गया था. धीरे-धीरे अजीत सिंह ने अपराध की दुनिया में अपना दबदबा बना लिया और फिर सुपारी किलर के तौर पर पहचाना जाने लगा.
अदालत ने सुनाई थी फांसी की सजा
बता दें कि 2008 में अजीत सिंह ने दिल्ली के व्यापारी किशोरी लाल नागपाल की हत्या बुलंदशहर में सुपारी लेकर की थी. उस मामले में अजीत को निचली अदालत से फांसी की सजा हुई थी, लेकिन उच्च न्यायालय से वो बरी हो गया था.
मिर्ची गैंग को खड़ा करने में अहम भूमिका