नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में कोरोना काल के बीच क्राइम लगाचार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस भी काफी सतर्क है. इसी बीच गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके के तिबड़ा रोड पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
गाजियाबाद: अज्ञात लोगों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या की, जांच में जुटी पुलिस - गाजियाबाद में क्राइम
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के तिबड़ा रोड पर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक की हत्या
बता दें कि गाजियाबाद में हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके के तिबड़ा रोड का हैं, जहां अक्षय नामक युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Last Updated : Aug 24, 2020, 10:58 PM IST