नई दिल्ली:द्वारका जिला के डाबरी थाना की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा है. जिसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. जिसको लेकर एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डाबरी थाना एसएचओ हेमंत कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम हाल ही में चोरी हुए मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड पर काम कर रही थी.
डाबरी: नाबालिग के पास से बरामद किए गए चोरी के दो मोबाइल फोन - द्वारका जिला का डाबरी थाना
दिल्ली में चोरी और लूटपाट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने डाबरी इलाके से मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा है. जिसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए.
चोरी के दो मोबाइल फोन
इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक नाबालिग को ट्रेस किया जिसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए.
नेपाली मूल के व्यक्ति को बेचता था मोबाइल
नाबालिग से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि वह मोबाइल चुराने के बाद एक नेपाली मूल के व्यक्ति को बेच दिया करता था और उसने उन चार मोबाइल फोन के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी जो वह चोरी करने के बाद बेच चुका है. इसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Oct 30, 2020, 2:31 AM IST