नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर 49 पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक को थाना क्षेत्र के सेक्टर 73 से और दूसरे को थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों से मिली शराब करीब 190 पावे हरियाणा मार्का है. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है.
नोएडा: थाना सेक्टर 49 में गैर प्रांत की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने 2 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
थाना सेक्टर 49 पुलिस
अवैध शराब के साथ दो लोगों की हुई गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. इनके द्वारा हरियाणा से देशी शराब लाई जाती है और नोएडा में बेचने का काम किया जाता है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.