दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

एक लाख दस हजार रुपये के गांजे के साथ दो गिरफ्तार - DCP Vishal Pandey

नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. आरोपियों के पास से 21 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा और एक कार बरामद की गई है.

two smuggler arrested with hemp by greater noida police
ग्रेटर नोएडा गांजा तस्कर

By

Published : Jul 25, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःउत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस को चेकिंग के दौरान यह कामयाबी मिली है. बताया गया कि रण्हेरा पुलिस चौकी के पास जेवर थाना पुलिस तैनात थी. इस दौरान एक सफेद कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया.

गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भागने की कर रहा था प्रयास

कार सवार ने पुलिस को देख कर गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने तलाशी ली तो, गाड़ी से 21 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

पकड़े गए आरोपियों का नाम प्रेम और वीरेंद्र बताया जा रहा है. दोनों हरियाणा का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 21 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा और एक कार बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. दोनों आरोपी हरियाणा के पलवल के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details