दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नूंह: सड़क हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत - एनएच 248ए से मांडीखेड़ा गांव

दोनों व्यक्ति राजस्थान की तरफ से थ्री व्हीलर में सवार होकर नूंह की तरफ जा रहे थे. जैसे ही मांडीखेड़ा गांव के समीप पहुंचे तो एक गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी.

Two people killed in an auto accident in a road accident
सड़क हादसा

By

Published : Nov 5, 2020, 2:32 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: एनएच 248ए से मांडीखेड़ा गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल में भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति राजस्थान की तरफ से थ्री व्हीलर में सवार होकर नूंह की तरफ जा रहे थे. जैसे ही मांडीखेड़ा गांव के समीप पहुंचे तो एक गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया तो वही दोनों लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई.

सड़क हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत

बता दें कि मृतक रामनाथ चौधरी उम्र 52 साल पुत्र बिदेसरी चौधरी गांव जिबचपुर जिला मधेपुरा ऑटो चालक गुरुग्राम में सब्जी का काम करता था. गुरुग्राम के कन्हिया कॉलोनी से पड़ोसी को ऑटो से लेकर राजस्थान की तरफ गया था. गुरुग्राम के लिए लौटते वक्त मांडीखेड़ा गांव के पास हादसा हो गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. एलपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details