नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में 2 लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
देर रात हुई थी फायरिंग
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों घायलों की पहचान 35 वर्षीय अमित शौकीन और 20 वर्षीय अंशुल के रूप में हुई है. बाबा हरिदास नगर पुलिस को सोमवार देर रात फायरिंग की जानकारी मिली थी. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पता लगा कि फायरिंग दो गुटों के बीच हुई है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.