दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

डाबड़ी थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट

दिल्ली में दिन-प्रतिदिन क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. डाबड़ी थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने ड्यूटी पर जा रहे युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Two miscreants arrested for robbery in Dabri  in Delhi
डाबड़ी थाना

By

Published : May 11, 2020, 2:03 PM IST

नई दिल्ली:डाबड़ी थाना इलाके में ड्यूटी पर जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर, उससे लूटपाट का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से पीड़ित का पर्स और हमले के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश हुए गिरफ्तार
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाशों का नाम नीरज और ललित हैं. जो डाबड़ी के महावीर एंक्लेव के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि डाबड़ी थाने में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें पुलिस को बताया गया कि दो युवकों ने एक युवक को चाकू मारकर उससे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां उन्हें पता लगा कि पीड़ित को इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का बयान लिया, जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह सुबह के समय जब अपने ड्यूटी पर जा रहा था, तो दो युवकों ने अचानक उसे घेर लिया और उससे मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे. लेकिन जब पीड़ित ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से उसका मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो गए.पुलिस ने तुरंत पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर, डाबड़ी एसीपी विजेंद्र सिंह की देखरेख में, एसएचओ डाबड़ी हेमंत कुमार, सब इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद, कांस्टेबल महेंद्र, किशन और सुरेंद्र की टीम का गठन किया गया.

जिन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगह रेड भी की. जहां पुलिस को इन दोनों बदमाशों के बारे में सूचना मिली और उसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन दोनों को इनके ठिकानों से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.



तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी नीरज के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया जबकि आरोपी ललित के पास से पीड़ित का छीना हुआ पर्स और उसका आधार कार्ड बरामद किया. वहीं पूछताछ के समय आरोपी ललित ने बताया कि बिंदापुर में दर्ज एक मामले में सजा काटकर, फरवरी महीने में ही बाहर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details