नई दिल्ली:डाबड़ी थाना इलाके में ड्यूटी पर जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर, उससे लूटपाट का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से पीड़ित का पर्स और हमले के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को बरामद कर लिया है.
डाबड़ी थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट - DCP dwarka
दिल्ली में दिन-प्रतिदिन क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. डाबड़ी थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने ड्यूटी पर जा रहे युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
![डाबड़ी थाना इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट Two miscreants arrested for robbery in Dabri in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7151056-223-7151056-1589185204878.jpg)
जिन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगह रेड भी की. जहां पुलिस को इन दोनों बदमाशों के बारे में सूचना मिली और उसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन दोनों को इनके ठिकानों से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी नीरज के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया जबकि आरोपी ललित के पास से पीड़ित का छीना हुआ पर्स और उसका आधार कार्ड बरामद किया. वहीं पूछताछ के समय आरोपी ललित ने बताया कि बिंदापुर में दर्ज एक मामले में सजा काटकर, फरवरी महीने में ही बाहर आया था.