दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

राजौरी गार्डनः गिरफ्त में साइकिल चोरी करने वाले दो नाबालिग - पश्चिमी दिल्ली राजौरी गार्डन थाना पुलिस दो नाबालिक साइकिल चोर

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने महंगे साइकिल चुराने वाले दो चोर को गिरफ्तार किया है. दोनों नाबालिग हैं और पिछले कुछ दिनों से साइकिल चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

Two minors caught stealing a bicycle in Rajouri Garden
गिरफ्त में साइकिल चोरी करने वाले दो नाबालिक

By

Published : Dec 18, 2020, 4:55 PM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने महंगे साइकिल चुराने वाले दो चोर को गिरफ्तार किया है. हालांकि, दोनों ही नाबालिग हैं. ये पिछले कुछ दिनों से राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर और आसपास के इलाके में साइकिल चुराने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

गिरफ्त में साइकिल चोरी करने वाले दो नाबालिक

साइकिल चलाने के दौरान पकड़ में आए दोनों

दरअसल, पिछले कुछ समय से राजौरी गार्डन, कीर्ति नगर और आसपास के इलाकों में महंगी साइकिल चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई थी. इसके बाद राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा के निर्देशन में चोरों की गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई गई. ऐसे में जब हेड कांस्टेबल विनीत प्रसाद और कांस्टेबल शमशेर राजौरी गार्डन इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी नजर महंगी साइकिल चला रहे दो लड़कों पर पड़ी. पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.

पढ़ेःराजौरी गार्डन पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

पूछताछ में पता चला दोनों नाबालिग हैं. साथ ही साइकिल चोरी की बात को भी कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि रमेश नगर इलाके से इन्होंने यह साइकिल चोरी की थी और इसे बेचने वाले थे. नाबालिगों ने बताया कि उनके साथ चोरी में दो अन्य लड़के भी शामिल हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details