नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के सबसे बड़े अस्पताल हिंदू राव के इमरजेसी वार्ड में दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. घटना बीती रात की जब पुलिस एमएलसी (मेडिकल लीगल सर्टिफिकेट) के लिए दो गुटो को अस्पताल में लाई थी.
अस्पताल में जमकर चले लाठी-डंडे, बदमाश भाग गए...पुलिस देखती रही तमाशा - delhi
दोनों गुटों में झड़प हुई. बीच-बचाव करते हुए दो गार्ड बुरी तरीके से पीटे गए. इसके बाद अस्पताल के गार्डों ने भी वार्ड के अंदर महाभारत शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी अस्पताल से ही भाग गए.
हिंदूराव अस्पताल में जमकर चले लाठी-डंडे etv bharat
इसी दौरान इन दोनों गुटों में झड़प हुई. बीच-बचाव करते हुए दो गार्ड बुरी तरीके से पीटे गए. इसके बाद अस्पताल के गार्डों ने भी वार्ड के अंदर महाभारत शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी अस्पताल से ही भाग गए.
ये सबकुछ पुलिस के सामने ही हुआ. अस्पताल ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है. वहीं, जख्मी गार्डों ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है.