दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

साउथ ईस्ट दिल्ली में दो बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद - अमर कॉलोनी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे मोबाइल और स्कूटी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार और सोनू के रूप में हुई है.

two crooks arrested in south east Delhi
दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: साउथ-ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे मोबाइल और स्कूटी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार और सोनू के रूप में हुई है.

साउथ ईस्ट दिल्ली में दो बदमाश गिरफ्तार

डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने प्रवीण और सोनू को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से दो मामले सुलझाए गए हैं. जाँच में पता चला है कि दोनों आरोपी पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.

आरोपियों पर पहले से 8 और 10 मामले दर्ज

पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण कुमार अनपढ़ है और उसके ऊपर पहले से 8 मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी सोनू ठाकुर पांचवी कक्षा तक पढ़ा है और उसके ऊपर 10 मामले दर्ज हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details