नई दिल्ली:राजधानी केउत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने सब्जी बेचकर घर आ रहे व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट करने के मामले का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से रुपये बरामद किए गए हैं. इन दोनों की पहचान नदीम खान और विष्णु उर्फ गोलू के रूप में हुई है.
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा के अनुसार, शिव विहार इलाके में एक सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को दो युवकों ने मारपीट करने के बाद आठ हजार रूपये लूट लिए थे, जिसके बाद उत्तम नगर थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. उत्तम नगर थाना एसएचओ राम किशोर की देख-रेख में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास पूछताछ करने और लोकल इनफॉर्मर से मिली सूचना की मदद से दोनों आरोपियों को धर दबोचा है.
उत्तम नगर: सब्जी बेचने वाले से लूटपाट के मामले में दो गिरफ्तार - मारपीट और लूटपाट
उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने सब्जी बेचकर घर आ रहे व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट करने के मामले का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया हैं. जिनके पास से रुपये बरामद किए गए हैं.
दो गिरफ्तार
नशे की लत के कारण की लूटपाट
आरोपियों के पास से पीड़ित व्यक्ति से लूटे गए रुपये बरामद हुए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है और नशे की हालत में ही दोनों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.