दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हुए दो आरोपी, पिस्टल-स्कूटी बरामद - RK Puram in Delhi

राजधानी दिल्ली में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आरके पुरम थाने की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने मामले में 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Two accused arrested within 24 hours of the incident in delhi
स्नैचिंग मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2020, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आरके पुरम थाने की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से एक पिस्टल, चार मोबाइल फोन, एक स्कूटी को भी जब्त किया है.

स्नैचिंग मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

टैटू गैंग के सदस्य हैं आरोपी

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक 12 मई को इलाके में एक स्नेचिंग घटना हुई थी. इसके बाद साउथ वेस्ट जिले के एसीपी की तरफ से स्पेशल टीम का गठन किया गया.

24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने विकास और कपिल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी टैटू गैंग के सदस्य हैं. दोनों आरोपी आरके पुरम की अंबेडकर बस्ती के रहने वाले हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details