नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आरके पुरम थाने की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से एक पिस्टल, चार मोबाइल फोन, एक स्कूटी को भी जब्त किया है.
टैटू गैंग के सदस्य हैं आरोपी
नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आरके पुरम थाने की पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से एक पिस्टल, चार मोबाइल फोन, एक स्कूटी को भी जब्त किया है.
टैटू गैंग के सदस्य हैं आरोपी
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक 12 मई को इलाके में एक स्नेचिंग घटना हुई थी. इसके बाद साउथ वेस्ट जिले के एसीपी की तरफ से स्पेशल टीम का गठन किया गया.
24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने विकास और कपिल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी टैटू गैंग के सदस्य हैं. दोनों आरोपी आरके पुरम की अंबेडकर बस्ती के रहने वाले हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.