दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

सोनिया विहारः चोर समझकर की गई पिटाई में हुई थी शख्स की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली सोनिया विहार पुलिस थाना टीम गिरफ्तार दो आरोपी

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने क्षेत्र में हुई एक शख्स की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने शख्स को चोर समझकर पिटाई कर दी थी.

Two accused in police custody
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी

By

Published : Dec 29, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: सोनिया विहार पुलिस ने क्षेत्र में हुई एक शख्स की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने शख्स को चोर समझकर पिटाई कर दी थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. दोनों उसे मिलन गार्डन के पास फेंककर फरार हो गए थे.

सोनिया विहार में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

26 दिसंबर को मिला था मृतक का शव
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि गत 26 दिसंबर को मिलन गार्डन के बेदी गैस एजेंसी के पास किसी शख्स के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम शख्स को जग प्रवेश अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले थे. इस बाबत सोनिया विहार थाने में हत्या का केस दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की गई.


मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी खजूरी खास हरीश चंद्र कुकरेती के नेतृत्व में SHO सोनिया विहार सत्यवान लाथवाल, इंस्पेक्टर हीरालाल, एसआई केशव दलाल, पीएसआई तरुण, ASI केपी धामा, हेड कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल विपिन, रविन्द्र और प्रदीप की टीम जांच पड़ताल में जुट गई.

ये भी पढ़ेःवेस्ट दिल्ली: पुलिस ने 2 बदमाश को दबोचा, दो रिवाल्वर और लाखों रुपये बरामद



मशक्कत के बाद हुई मृतक की शिनाख्त
इसके बाद सीडीआर एनालिसिस किया गया. वहीं, सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल हुई. जिपनेट की भी मदद ली गई. आसपास के जिलों के साथ सीमा से सटे इलाकों में भी मृतक की पहचान की कोशिश की गई. इतना ही नहीं, शिनाख्त के लिए बकायदा सोनिया विहार और आसपास के इलाके में पोस्टर भी चस्पा लिए गए. काफी खोजबीन के बाद मृतक की पहचान गाजियाबाद के चमन विहार निवासी सुनील वर्मा (40) के रूप में हुई. वह मूलरूप से यूपी के बदायूं जिले के सर्राफा बाजार का निवासी था.



सीसीटीवी जांच में सामने आई संदिग्ध स्कॉर्पियो
डीसीपी के मुताबिक, घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी गहनता से जांच की गई. टीम को उसमें एक स्कोर्पियो गाड़ी दिखाई दी. दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियों के नंबर निकाले गए और पड़ताल हुई. एक स्कोर्पियो का नंबर सामने आया, जोकि बिहारीपुर निवासी मंजीत के नाम से रजिस्टर्ड था. मंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पता लगा कि 25/26 दिसंबर की रात में मंजीत और नितिन G ब्लॉक मिलन गार्डन इलाके में नितिन के डेयरी फार्म के पास अपनी गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. रात करीब ग्यारह बजे सुनील को डेयरी के पास संदिग्ध अवस्था में देखा. उसे चोर समझकर पकड़कर स्कॉर्पियो में बिठा लिया. इसके बाद उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई. पीड़ित ने आरोपियों से खुद को बचाने के लिए काफी धक्का मुक्की भी की, तभी खजूरी निवासी प्रवीण भी वहां पहुंच गया. सभी ने मिलकर उसे बेदर्दी से पीटना शुरू कर दिया. जब वह बेहोश हो गया, तो उसे फेंक कर फरार हो गए. पुलिस टीम ने कई जगहों पर छापेमारी के बाद अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया.


आरोपी करते हैं नौकरी
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. पकड़ा गया मंजीत बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करता है. प्रवीण डीटीसी में कांट्रेक्ट पर कंडक्टर है. उसके पिता चाय बेचते हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details