नई दिल्ली/नोएडाःचोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार मोबाइल, दो चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
नोएडाः चोरी और लूट की वारदात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम
उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस ने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के पास से चार मोबाइल, दो चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
नोएडा चोर
बताया गया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं और कई बार जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. अभियुक्तों का नाम लोकेश और सन्नी उर्फ सोभित बताया गया है.
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी 2018 से कई बार जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लोकेश के ऊपर 9 मुकदमे और सन्नी के ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं.