नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के बाड़ा हिन्दू राव थाने इलाके में पति से व्हाट्सएप पर मिले तलाक मामले में पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है.
बता दें कि पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को पति ने व्हाट्सएप के माध्यम से तलाक का मैसेज भेज था. जिसके बाद पीड़ित महिला ने बड़ा हिन्दू राव थाने में 6 अगस्त को पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.