दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: कविनगर इलाके में किन्नरों के दो पक्ष आपस में भिड़े, कई हुए घायल - किन्नरों के दो पक्ष आपस में भिड़े

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई किन्नर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है.

transgenders clash in Kavi Nagar area in Ghaziabad
किन्नरों

By

Published : Oct 4, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर इलाके में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई किन्नर घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है.

किन्नरों के दो पक्ष आपस में भिड़े

वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग फर्जी किन्नर हैं, जो इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए मारपीट करते हैं.


पहले भी हो चुकी है मारपीट

बताया जा रहा है कि पहले भी इस मामले को लेकर मारपीट हो चुकी है. आरोप लगाया जा रहा है कि दूसरा पक्ष अपने साथ पिस्टल भी ले कर आया था. घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायल किन्नरों को पहले थाने लाया गया, फिर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल के बाद ही सही वजह साफ हो पाएगा.


दूसरा पक्ष हुआ फरार

मामले में दूसरा पक्ष फिलहाल फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस दावा कर रही है कि जल्द मामले में एफआईआर दर्ज करके संबंधित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं किन्नरों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. पुलिस उन्हें समझाने में जुटी हुई है और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details