नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बवाना थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाली महिला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 महिला लुटेरों को गिरफ्तार किया है. 18 जनवरी को बवाना इलाके में दो लाख रुपये की लूट की वारदात हुई थी. पीड़ित नीरज ने बताया था कि वह गैस गोदाम में डिलवरी वैन चलाने का काम करता है.
वह 18 जनवरी को वैन लेकर जा रहा था, जब वह पूंठ खुर्द इलाके में पहुंचा, तो वहां सड़क के किनारे खड़ीं चार महिलाओं ने रुकने का इशारा किया. जब वह रुका तो महिलाओं ने उसे काबू में कर वैन में रखे दो लाख रुपये लूट लिए. जब महिलाएं लूटपाट कर भागने लगीं, तो पीड़ित ने शोर मचाना शुरू किया.