नई दिल्ली/नोएडा:छत्तीसगढ़ से अवैध रूप से गांजा लाकर एनसीआर में सप्लाई करने वाले गांजा तस्कर को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र सेक्टर 16 /17 से मुखबिर की सूचना पर एक ऑटो सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ऑटो की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.
12 लाख के अवैध गांजे के साथ तीन गिरफ्तार थोक भाव में गांजा बाहर से लाते थे
बता दें कि पकड़े गए गांजा तस्कर थोक भाव में गांजा बाहर से लाते थे और नोएडा में सप्लाई करते थे. इसमें मुख्य आरोपी छत्तीसगढ़ के साथ ही उड़ीसा से भी गांजा लाने का काम करता है, जो कई बार जेल भी जा चुका है. पकड़े गए अभियुक्त विजय कुमार शर्मा, आरिफ और शाहिद हैं. पकड़े गए गांजा तस्करों के खिलाफ धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है.
एडिशनल डीसीपी का क्या है कहना
पकड़े गए गांजा तस्करों के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि तीनों ही गांजा तस्कर शातिर किस्म के हैं और यह पहले भी बुलंदशहर, मेरठ सहित अन्य कई जगह से जेल जा चुके हैं. तीनों आरोपियों में मास्टरमाइंड विजय है, जो गांजा सप्लाई का काम करता है. विजय उड़ीसा से भी जेल जा चुका है. इन आरोपियों के अन्य थानों, जिलों और राज्यों से आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है.