नई दिल्ली:राजधानी में लॉकडाउन के बाद से बेरोजगार हुए कुछ युवकों ने लूटपाट को कमाई का जरिया बना लिया. उन्होंने पटेल नगर इलाके में पैदल बिहार जा रहे कुछ मजदूरों को लूट लिया. वारदात के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश मौके पर ही पकड़ा गया जबकि तीन अन्य को बाद में पुलिस ने पकड़ा. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है.
डीसीपी संजय भाटिया ने दी जानकारी
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 6 मई की दोपहर पटेल नगर पुलिस को कॉल मिली कि प्रेम नगर गली संख्या 7 में लूटपाट की वारदात हुई है. बिहार के छपरा निवासी पांच मजदूरों को वहां लूटा गया जो मायापुरी की फैक्ट्री में काम करते थे. वह पैदल ही मायापुरी से बिहार की तरफ जा रहे थे. रेलवे ट्रैक के पास उन्हें चार बदमाशों ने रोका लिया.
उन्होंने चाकू और रॉड दिखाकर उनका सामान लूटा. बदमाशों ने विजय कुमार से उसका मोबाइल और एटीएम कार्ड, संतोष कुमार से मोबाइल और 500 रुपये, पंकज कुमार से एक मोबाइल, आधार कार्ड, विजेंद्र कुमार से एक हजार रुपये नगद और करण ठाकुर से 500 रुपये नगद लूट लिए थे.
मौके से पकड़ा गया एक बदमाश