नई दिल्ली/गुरुग्राम: भोंडसी जेल एक बार फिर से सुर्खियों में है. पुलिस ने जेल में नशीली वस्तुएं सप्लाई करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएलएफ की क्राइम टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
गुरुग्राम: भोंडसी जेल में नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Bhondsi jail narcotics supplier arrested
सोहना के भोंडसी जेल में नशीले पदार्थ की सप्लाई करने के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. क्राइम टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.
बता दें कि ये आरोपी जेल के अंदर बंद कैदियों को कई गुना मंहगे दामों में नशीले पदार्थ की सप्लाई करते थे. नशा देने वाले जेल में बंद इंद्रजीत उर्फ चुररी और दीपक उर्फ दीपु को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है और तीसरे आरोपी प्रदीप उर्फ डॉक्टर को रेवाड़ी से गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि आरोपियों से जेल में नशा पहुंचाने वाले नशा तस्करों की भी जानकारी जुटाई जा सके.
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा 20 दिन पहले रंगे हाथों भोंडसी जेल में नशा सप्लाई करते हुए एक जेल वार्डन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों द्वारा की गई पूछताछ के दौरान अन्य लोगों के नाम भी सामने आए जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं.